spot_img
Homeलाइफस्टाइलमानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं, अविराम का उद्देश्य आमजनों की...

मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं, अविराम का उद्देश्य आमजनों की सहायता करना : इंद्रजीत कुमार ।

अनामिका भारतीकुड़ू /लोहरदगा : अविराम कालेज आफ एजुकेशन टिको कुड़ू में शिविर लगाते हुए टिको, बंडा टोली, तेतर टोली, पंडरा, केडवारी,टिको पोखरा टोली तथा आसपास के ग्रामीणों वृद्धजनों को सम्मानित करते हुए उनके बीच कंबल का वितरण किया गया। वृद्धजनों के सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह सह कंबल वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अविराम कालेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने कहा कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है।

शिविर लगाकर वृद्धजनों को सम्मानित करते तथा कंबल देते अविराम के सचिव इंद्रजीत कुमार

अविराम प्रारंभ से ही आमजनों का विकास तथा स्वरोजगार उपलब्ध कराने को लेकर कटिबद्ध है।अविराम का उद्देश्य आमजनों का सहयोग तथा सहायता करना है। अविराम ग्रामीण विकास स्वयं सेवी संस्था ने कृषि, मत्स्य पालन, आजिविका मिशन, फलदार पौधा की बागवानी तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों को प्रशिक्षित करने का कार्य कर रहीं हैं। अविराम ग्रामीण विकास स्वयं सेवी संस्था ने खेती किसानी के बाद व्यवसायिक शिक्षा कि तरफ कदम बढ़ाते हुए डीएलएड,बीएड, नर्सिंग,डी फार्मेसी के बाद आयुर्वेदिक कॉलेज तथा लाॅ कालेज का संचालन जल्द ही शुरू करने जा रहीं हैं।

कुड़ू, लोहरदगा, चंदवा, लातेहार तथा आसपास के जिलों के बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा के लिए दुसरे प्रदेश पलायन करने की जरूरत नहीं होगी। शिविर में टिको बंडा टोली के दस, टिको तेतर टोली के 12, टिको पोखरा टोली के 10, टिको बड़का टोली के 8, टिको कुंबा टोली के 12, केडवारी के 15, पंडरा के 15 तथा अन्य गांव के ग्रामीणों के बीच 16 कुल दो सौ वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया गया।कंबल वितरण से पहले कालेज परिसर में पहुंचे वृद्धजनों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर कालेज की प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी, कुंदन गिद्ध, ममता, पंकज कुमार भारती, लक्ष्मण मुंडा, बिरेंद्र बाधवार, आफताब आलम, चिनीबास, रेणुका, जंगबहादुर, पवन,मनु,शशि, प्यारी, नीरज सहित अन्य शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular