spot_img
Homeलाइफस्टाइलमहिला सशक्तिकरण को ले कर प्रयास निरंतर जारी रहेगा: सुनीता उरांव ।

महिला सशक्तिकरण को ले कर प्रयास निरंतर जारी रहेगा: सुनीता उरांव ।

अनामिका भारती।सेन्हा/लोहरदगा: महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रखंड क्षेत्र में लगतार प्रयास किया जा रहा है और इसको लेकर विभिन्न तरीके से रूप रेखा तैयार कर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है तथा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए छोटी छोटी योजनाएं चलायी जा रही है। इसी के निमित लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित संचालित महिला विकास मंडल के ज्ञान ज्योति संकुल प्रांगण में बुधवार को महिला विकास मंडल के स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के बैंक मित्र, एफ एल, सीआरपी,जेआरपी,नवजीवन सखी,सेतु दीदी के साथ महिला समूह की गतिविधि की समीक्षा नवम्बर माह में किया गया तथा आगामी दिसम्बर माह का प्लानिंग मीटिंग किया गया। महिला विकास मंडल के अध्यक्ष सुनीत उरांव ने कहा कि महिला को अधिक से अधिक स्व रोजगार से जोड़े और सशक्त बनाए। बैठक के दौरान सचिव संगीता देवी कोषाध्यक्ष शीला देवी महिला विकास मंडल के संकुल स्तरीय क्षेत्रीय समन्वयक उमंग कुमार,बीएलएफए,रफत परवीन, ज्ञान ज्योति के अध्यक्ष शांति उरांव ,सचिव मीना कुमारी, कोषाध्यक्ष अमृता टोप्पो आदि उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

Most Popular