spot_img
Homeलाइफस्टाइलमहाशिवरात्रि पर निकली भव्य शिव बारात, शिव गण व भूत प्रेत...

महाशिवरात्रि पर निकली भव्य शिव बारात, शिव गण व भूत प्रेत हुऐ बाराती ।

आकाश कुमार चंदवा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि मनाई गया सभी जगहों पर महाशिवरात्रि पूजा कमेटी शिव बारात व विशेष पूजन को लेकर सक्रियता से जुटी रही है

. चंदवा बुध बाजार स्थित शिव मंदिर से मैंन रोड होते हुए थाना टोली शिवालय के अलावा इंदिरा चौक, मोड़ सहित आसपास के गांवों में भव्य शिव बारात व झांकी निकाली गई .

Yaw:210.9566,Pitch:17.706447678217355,Roll:0.9104798214337393

पूजा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष शिवरात्रि में भगवान गणेश, कार्तिकेय, नंदी-भृंगी, भूतप्रेत व शिव गणों के साथ जरमुंडी बन कर भक्त निकले जो कि आकर्षण का केंद्र रहा. शिव बारात में आकर्षक साज-सज्जा के साथ बारात निकाली गई.

Yaw:78.04913,Pitch:-2.0897780971678825,Roll:0.1619748615790968

इसको लेकर कलाकारों का चयन किया गया गया . शिव बारात के उपरांत रात्रि में विशेष पूजन का आयोजन हुआ. इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया

. वहीं, पूजा कमेटी द्वारा शिव मंदिर परिसर को रंग-रोगन के उपरांत आकर्षक लाइट से सजाया जा गया है. पूजा व बारात को भव्य स्वरूप देने के लिए पूजा कमेटी जी जान से जुटी हुई रही

RELATED ARTICLES

Most Popular