अनामिका भारती।लोहरदगा:सदर प्रखंड के ग्राम भक्सो के श्री उमानाथ मंदिर में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी 14 जनवरी दिन मंगलवार को मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर अखण्ड हरी कीर्तन एवं भव्य मेला का आयोजन किया गया है। अखंड हरि कीर्तन पूर्वाह्न 6 बजे से अपराह्न 6 बजे तक चलेगा।कीर्तन मंडली भक्सो ने सभी श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया है। श्रद्धालु सपरिवार शामिल होकर पुण्य के भागी बने ।
मकर संक्रांति के अवसर पर श्री उमानाथ मंदिर भक्सो में अखंड हरि कीर्तन सह मेला आयोजित।
RELATED ARTICLES