spot_img
Homeलाइफस्टाइलबाल दिवस पर जेडीएफ ने बच्चों में वितरित किए पोषण एवं...

बाल दिवस पर जेडीएफ ने बच्चों में वितरित किए पोषण एवं शिक्षण सामग्री।

बच्चों में मानसिक और बौद्धिक विकास हेतु बाल्यावस्था में ही सही शिक्षा और पोषण जरूरी है : मनोरमा एक्का

अनामिका भारतीलोहरदगा: गुरुवार को बाल दिवस के सुअवसर पर लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड के सेमरडीह बिरहोर बस्ती, सेन्हा प्रखंड अंतर्गत बरही टंगरा टोली एवं कुंदगडी ग्राम में होप और जेडीएफ(जीव दया फाउंडेशन) के संयुक्त तत्वाधान में प्री स्कूल पोषण और शिक्षा कार्यक्रम हेतू शिक्षण सामग्री जिसमें स्लेट, चौक, नंबर, अल्फाबेट, वर्णमाला, नंबर कलर, अल्फाबेट कलर, वर्णमाला, वर्णमाला अभ्यास पुस्तिका, पेंसिल सेट इत्यादि का वितरण किया गया। होप की मैनेजिंग ट्रस्टी मनोरमा एक्का, अरविंद वर्मा, उज्ज्वल कुशवाहा ने उपस्थित 3 से 5 साल के बच्चों के साथ शिक्षण सामग्री का वितरण किया ।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सही शिक्षा और सही पोषण देना है। मनोरमा एक्का ने मिल्क बिस्किट योजना के उद्देश्य को विस्तार पूर्वक बतलाया और कहा कि यह एक महत्वपूर्ण पहल होप और जेडीएफ के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है, इसमें ग्रामवासियों का सहयोग अपेक्षित है। इस योजना के अंतर्गत गांव के सभी 7 माह से 5 वर्ष के जरूरतमंद बच्चों को रोजाना दूध और बिस्किट दिया जाएगा। तथा 3-5 वर्ष के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और उनके मानसिक एवं बौद्धिक

विकास हेतु एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की गई है। होप लगातार बच्चों ,महिलाओं और वृद्ध लोगों की सेवा और उनकी समस्याओं पर कार्य करती रही है। बच्चों में मानसिक और बौद्धिक विकास हेतु बाल्यावस्था में हीं पोषण जरूरी है। जिससे बच्चों में कुपोषण जैसी समस्या न आये और वो बेहतर तरीके से शारिरिक और मानसिक विकास कर पाएं। मौके पर होप से गीता बिरहोर, सोनम दुलारी उरांव, आरती रजक,ममता महतो,अरविंद वर्मा, उज्जवल कुशवाहा एवं गांव के 50 -70 महिला पुरूष एवं 60 से 65 बच्चे उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular