अनामिका भारती लोहरदगा:बाल दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 14 नवंबर 2024 को एस एस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।सर्वप्रथम विद्यालय के सचिव बिंदु तिवारी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को माल्यार्पण कर उनको वंदन और नमन किया ।इसी क्रम में विद्यालय के प्राचार्य अमित चतुर्वेदी ने पंडित नेहरू को पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया साथ ही बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि पंडित नेहरू का बच्चों से अनन्य लगाव और प्रेम बच्चों को प्रोत्साहित करने और जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। विषम परिस्थितियों में पंडित नेहरू ने देश की बागडोर को संभाला और देश को नई दिशाओं के तरफ ले जाने में अहम भूमिका निभाई। वही विद्यालय के बच्चों ने कई तरह के खेल में भाग लिया कक्षा नर्सरी एलकेजी के बच्चों ने बैलून पास खेल में भाग लिया और इस क्रम में बच्चों ने जीत हासिल की। कक्षा यूकेजी बैलून ब्रेक गेम में भाग लिया। इस क्रम में भी बच्चों ने जीत हासिल की । वहीं कक्षा 1 के बच्चों ने बॉटल क्रॉस खेल में भाग लिया इस क्रम में कक्षा यूकेजी के बच्चों ने जीत हासिल किया।

कक्षा 2 के बच्चों ने पॉप बैलून खेल में भाग लिया इस क्रम में प्रथम पोजीशन अर्श ने द्वितीय संतोष तथा तृतीय अयान ने प्राप्त किया। वही कक्षा 3 के बच्चों ने कंचा चम्मच रेस खेल में भाग लिया जहां पर पलक और दीपेश ने प्रथम स्थान पुरुषोत्तम ,अरहान द्वितीय तथा सुहानी, राजवीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4 के बच्चियों ने म्यूजिकल चेयर कंपटीशन में भाग लिया जिसमें प्रीति प्रथम स्थान प्रज्ञा द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।वहीं कक्षा चार के बच्चों ने कक्षा 5 के साथ कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें कक्षा 4 के बच्चों ने जीत हासिल की।कक्षा 5 की बच्चियों ने कंचा स्पून प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें उन्नति प्रथम, हुमायरा द्वितीय और परी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कक्षा 6, 7 ,8 के बच्चों ने म्यूजिकल चेयर कंपटीशन में भाग लिया जिसमें राधिका प्रथम स्थान, सुमी द्वितीय और आस्था तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस क्रम में विद्यालय ने बच्चों को पुरस्कृत का सम्मानित किया । इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका सुश्री सरिता कुजूर, अमिता, निक्की वर्मा, मुकेश पांडे, सदिया, शाहजहां , खुश्बू, सपना, मोनिका , रिया, शिफा, जेबा ,सोनमती, नीलम आदि उपस्थित रही।
