अनामिका भारती।लोहरदगा:जय श्री राम समिति जिला लोहरदगा द्वारा बाल दिवस के अवसर पर महादेव टोली नवाडीपाडा के बच्चों को फल देकर उत्साहित किया गया । साथ ही समिति के संरक्षक राजीव रंजन ने अपने हाथों से फल देकर बच्चों को पुचकारा और कहा बच्चे होते हैं मन के सच्चे चाहे वह जिस रूप में हो। वही अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा की नन्हे मुन्ने बच्चों को दौड़ते भागते कुछ पाने की ललक को देख हमारा भी बचपन याद आ गया। किस तरह से हम दौड़ते भागते खेलते और स्कूल जाते। मौके पर समिति के महामंत्री प्रदीप साहू उपेंद्र प्रसाद, अमन अग्रवाल, गौरव अग्रवाल (लड्डू) अरमन अग्रवाल, राज अग्रवाल, के साथ काफी लोग मौजूद थे।
