spot_img
Homeलाइफस्टाइलप्रभु येशु के दिखाए मार्ग पर चलें : इंद्रजीत भारती सचिव अविराम।

प्रभु येशु के दिखाए मार्ग पर चलें : इंद्रजीत भारती सचिव अविराम।

अनामिका भारती।लोहरदगा:अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुडू लोहरदगा में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर सचिव इंद्रजीत भारती द्वारा किया गया जिसके पश्चात् बुके और हाथ से क्रिसमस थीम पर बनाए बैच प्रशिक्षुओ द्वारा सभी को पहनाए गए।स्वागत गीत मेरे मसीह बोल जिसे इंजिल समूह ने प्रस्तुत किया,बाइबल पाठ रोशनी ने किया,हर्षित और साथियों ने सुंदर सुहानी गीत पर मोहक नृत्य किया,एंजेल और इंजिल समूह ने कौन कोना में तथा झूम झूम गीत पर सुंदर नृत्य किया कार्यक्रमों की श्रृंखला में सुधा समूह द्वारा नाचूंगा गाऊंगा पर और मरियम कर कोरा गीत पर डेविड समूह ने शानदार प्रस्तुति दी शीत पानी गीत पर नीलीफुल समूह ने प्रस्तुति दी।

सबसे आकर्षक और मोहक नाट्य रूपांतरण प्रभु यीशु के जन्म का रहा ।सचिव इंद्रजीत भारती ने कहा कि प्रभु येशु का जीवन सिखाता है महानता और मानवता का पथ संघर्षों से भरा हुआ होता है ।प्रेम,सेवा मानव जीवन ही नहीं अपितु सभी चराचर प्राणियों के प्रति भी आवश्यक है

सभी को क्रिसमस तथा नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर लक्ष्मण,बीरेंद्र,डॉ प्रतिमा त्रिपाठी,पंकज,रेणुका,ममता,कुंदन,जंगबहादुर,पवन,मनु,शशि,चिनीबास,प्यारी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular