spot_img
Homeलाइफस्टाइलपीएमश्री रा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी में मनाया गया ।

पीएमश्री रा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी में मनाया गया ।

अनामिका भारती।लोहरदगा/ कुडूः प्रखंड क्षेत्र अवस्थित पीएमश्री रा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी में जनजातीय पखवारा कार्यक्रम के तहत विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिनांक 15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन से लेकर 15 दिनों तक पूरे भारत मे जनजातीय समुदाय की सभ्यता संस्कृति को जानने, समझने और संवर्धन के भारत सरकार द्वारा जनजातीय पखवारा नामक विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है |

इस कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में भी तिथिवार कई कार्यक्रम किये जाने हैं|इसी निमित्त पीएमश्री राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे जनजातीय समुदाय से संबंधित विशिष्ट नृत्य-संगीत की प्रस्तुति दी गई।मौके पर विद्यालय के प्र. प्रधानाचार्य अलीराजा अंसारी ने कहा कि पूरी दुनिया मे जनजातीय समुदाय अपनी विशिष्ट सभ्यता संस्कृति और नृत्य संगीत के लिए प्रसिद्ध है। इस समुदाय की सबसे बडी विशेषता ये है कि इन्होने आज आधुनिकता की अंधी दौड़ के जमाने मे भी अपनी संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखा है।मौके पर शिक्षक सरोज कुमार दुबे, संजय उरांव,आदित्य कुमार वैद्य, समीना खातून, फूलमनी उरांव, सरिता टोप्पो, राजेश्वरी उरांव, समीना खातून, मोनिका उरांव इत्यादि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular