spot_img
Homeलाइफस्टाइलनवीन संवत्सर एवं आर्य समाज स्थापना के 150वें वर्ष पर 30 मार्च...

नवीन संवत्सर एवं आर्य समाज स्थापना के 150वें वर्ष पर 30 मार्च को कार्यक्रम आयोजित।

सनातन संस्कृति महासम्मेलन एवं 51 कुण्डीय राष्ट्र उत्थान महायज्ञ का होगा आयोजन ।

अनामिका भारती।लोहरदगा:नवीन संवत्सर एवं आर्य समाज स्थापना के 150वें वर्ष पर सनातन संस्कृति महासम्मेलन एवं 51 कुण्डीय राष्ट्र उत्थान महायज्ञ का आयोजन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 दिनांक 30 मार्च 2025 दिन रविवार को गुरूकुल शांति आश्रम लोहरदगा के पावन प्रांगण में सनातन संस्कृति महासम्मेलन एवं 51 कुण्डीय राष्ट्र उत्थान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आज से 1,96,8,53,125 (एक अरब छियानवे करोड़ आठ लाख तिरपन हजार एक सौ पच्चीस) वर्ष पूर्व सृष्टि का प्रारंभ हुआ था, ऐसा हमारे प्राचीन ग्रंथों तथा परम्परा से ज्ञात होता है। विक्रम संवत् भी इसी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही प्रचलन हुआ था।

आर्य समाज स्थापना का 150वां वर्ष भी इस वर्ष पूरा हो रहा है। जिसके उपलक्ष्य में सनातन संस्कृति महासम्मेलन एवं 51 कुण्डीय राष्ट्र उत्थान महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।सनातन संस्कृति महासम्मेलन के आयोजकगण गुरूकुल शांति आश्रम, लोहरदगा ने विनम्र आग्रह किया है कि नव वर्ष के पावन बेला पर यज्ञ रूपी गंगा में डुबकी लगायें और पुण्य एवं यश के भागी बनें।

RELATED ARTICLES

Most Popular