दशम फॉल के हसीन वादियों को देख लोगों में खुशी।
अनामिका भारती।लोहरदगा – आज जय श्रीराम समिति के नेतृत्व में धार्मिक यात्रा सोनमेर मंदिर, देवड़ी मंदिर,सूर्य मंदिर एवं दशम फॉल जाने के लिए सैकड़ों भक्त सुबह 7 बजे निकले। सोनमेर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद यात्रा तमाड़ के देवड़ी मंदिर के लिये निकले।

देवड़ी मंदिर में सोलह भुजी मां दुर्गा की पूजा अर्चना के बाद सभी बुंडू स्थित सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना कर लोहरदगा जिला समेत सभी सनातनियों के लिए सुख शांति की कामना की।साथ ही झारखंड की खूबसूरती और मनोरम स्थली दशम फॉल की मनमोहक वादियों का नजारा देख लोग गदगद हुए ।

नगर अध्यक्ष दीपक साहू ने कहा समिति के द्वारा साल में दो बार तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिये धार्मिक यात्राएं आयोजित की जाती है।
इस तरह का भक्ति यात्रा से लोगों में धर्म- संस्कृति को जानने एवं समझने साथ ही आपसी सौहार्द की भावना जागृत होती है और पूरा शहर का वातावरण भक्तिमय होता है l

समिति के द्वारा भक्तों को फल और पानी की व्यवस्था की गयी थी।