spot_img
Homeलाइफस्टाइलगीतांजलि पैलेस, लोहरदगा में सूंड़ी समाज का होली मिलन सह रंगारंग...

गीतांजलि पैलेस, लोहरदगा में सूंड़ी समाज का होली मिलन सह रंगारंग कार्यक्रम आज ।

अनामिका भारती।लोहरदगा:आज शाम 5 बजे से लोहरदगा कुटमु अवस्थित गीतांजलि पैलेस में सूंड़ी समाज, लोहरदगा द्वारा होली मिलन सह रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमे झारखण्ड के नामी म्यूजिकल ग्रुप दीपेश चन्द्रा एंड टीम द्वारा गीतों व सांस्कृतिक झांकी का छँटा बिखेरी जायेगी। इस कार्यक्रम में लोहरदगा ज़िला के सभी प्रखण्डों तथा नगर के सभी सूंड़ी परिवार शामिल होंगे तथा इस भव्य रंगोत्सव का आनंद लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीरज प्रसाद साहू, पूर्व राज्यसभा सांसद तथा विशिष्ट अतिथि शिवरतन प्रसाद गुप्ता अपनी उपस्थिति रहेंगे।

कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु समाज के अध्यक्ष नन्दकिशोर साहू, सचिव मुकेश साहू, कोषाध्यक्ष पंकज साहू, मीडिया प्रभारी विनय साहू, कार्यक्रम संयोजक रितेश कुमार, गोबर्धन साहू, उदय कुमार गुप्ता, प्रकाश साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, संदीप गुप्ता, बिनोद प्रसाद,कमलेश कुमार, दुखहरन प्रसाद, प्रेमचंद साहू, प्रदीप साहू, रोबिन साहू,

अयोध्या प्रसाद, गुड्डुस प्रसाद इत्यादि समेत पूरे तन मन व धन से लगे हुए हैं और लोहरदगा ज़िला के सम्पूर्ण सूंड़ी परिवार से आग्रह करती है कि समय पर पहुँचकर इस होली मिलन सह रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन का पूर्ण आनंद लें। इस होली मिलन सह रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों व आगन्तुक के लिए रात्रिभोज की भी सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular