आकाश कुमार चंदवा लातेहार लुकुईया बोर्सीदाग में क्रिएटिव अकेडमी के निदेशक डॉ मनु गुप्ता द्वारा ठंड को देखते हुए 50 कंबल का वितरण किया गया ,गुप्ता ने बताया कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है

यदि किन्हीं और लोगों को जरूरत हो जिनको वास्तव में जरूरत है तो क्रिएटिव स्कूल में संपर्क कर ले जा सकते है ,किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मै कृत संकल्प हु

उक्त अवसर पर आजाद सिपाही के जिला ब्यूरो मुकेश सिंह और प्रमोद गिरी ने भी असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किए इससे पहले चंदवा रेलवे स्टेशन , सुभाष चौक,, इंदिरा चौक में भी कंबल वितरण क्रिएटिव अकेडमी द्वारा किया जा रहा है, उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे
