अनामिका भारती।लोहरदगा: पावरगंज साइडिंग स्थित बाबा गोविंद दास जी के मठ(बाबा मठ) में कल दिनांक 7/1/2025 दिन मंगलवार को गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती मनाई जाएगी, प्रातः 10:00 बजे पूजा, पाठ, अरदास एवं आरती पुरोहित गोपाल पांडे जी के द्वारा संपन्न होगा । उसके बाद कड़ाह प्रसाद का वितरण किया जाएगा, तत्पश्चात भव्य भंडारे (लंगर) का आयोजन किया गया है, सभी भक्तजनों से निवेदन है कि समय पर उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने की कृपा करेंगे।
कल बाबा मठ में मनायी जाएगी गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती।
RELATED ARTICLES