spot_img
Homeलाइफस्टाइलइस्लामिक कार्यक्रम से दूर हो होती है समाज में फैली बुराइयां: हज़रत...

इस्लामिक कार्यक्रम से दूर हो होती है समाज में फैली बुराइयां: हज़रत हसनैन।

आज सोमवार दुआं के बाद इज्तेमा का होगा समापन ।

इस्लाम धर्म अमन और शांति का पैगाम देता है।मौलाना अबूद्रदा

बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मासियातू गांव स्थित जामा मस्जिद में शनिवार से तीन दिवसीय शुरू हुए इस्लामी इज्तेमा दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान दूसरे जगह से आए ओलमा एकराम के विचारों को सुनने के लिए कई जगह से इस्लाम धर्म के लोग हजारों की संख्या में एकत्रित हुए।

आयोजन के मौके पर अपने विचार रखते हुए सर्वप्रथम मौलाना मजहर ने कहा कि इस्लाम धर्म मानने वाले लोगो को पांचो वक्त का नमाज पाबंदी के साथ पढ़नी चाहिए ताकि अपना और इस देश का कल्याण हो सके। चतरा निवासी हजरत मौलाना हसनैन शाहब ने मौजूद लोगों को संदेश देते हुए कहा कि नबी के बताए हुए रास्ते पर हम सभी को चलनी चाहिए गरीबों और यतीमों को हर रूप में मदद करनी चाहिए तभी जाकर हमसब को दिन और दुनिया में कामयाबी मिलेगी।

मौलाना अबूद्रदा ने कहां की इस्लाम धर्म अमन और शांति का पैगाम देता है। हम सभी को अपनी जिंदगी कुरान के बताए हुए रास्ते पर चलकर बितानी चाहिए। मौलाना वाजिद चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार 10 बजे सुबह से हजरत के दुआ के साथ इस्तेमा संपन्न होगा और इस मौके पर कई सामूहिक निकाह मौजूद कजियो के द्वारा संपन्न कराई जाएगी। उधर स्थानीय लोगों द्वारा कार्यक्रम में आए अतिथियों के स्वागत को लेकर रहने खाने जैसे कई चीजों का व्यवस्था की गई है। दूसरे जगह से कई दुकानदार आकर अपने इस्लामी सामग्री को भी बिक्री किया। आयोजन में कोई परेशानी ना हो इसे लेकर मासियातू निवासी मो नवाब, मुनाजिर हुसैन, मो सनाउल्लाह मो रईस मो ऐजाज सहित कई नवयुवक आयोजन स्थल का भ्रमण करते रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular