अनामिका भारती।लोहरदगा:नदिया हिन्दू उच्च विद्यालय के प्रांगण में 17 नवंबर दिन रविवार को प्रातः 9:00 आर्य समाज लोहरदगा के तत्वाधान में एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता नीरज आर्य ने की। बैठक में आर्य समाज लोहरदगा में विभिन्न बिंदुओं पर गहराई से विचार – विमर्श किया गया।

बैठक में सदस्यता अभियान के तहत सदस्य बनाना , कार्यक्रम आयोजित करना , आर्य समाज के मूल सिद्धांतों से लोगों को अवगत कराना,जिले के सभी स्नातक विद्यार्धियों जो महर्षि दयानंद के विचारधारा से प्रभावित हैं उनकी सूची बनाना तथा संपर्क में लाना , वेद धर्म के प्रचार -प्रसार , यज्ञ की महत्ता , आचार्य महर्षि दयानंद के संदेशों को घर – घर पहुंचाना , अंधविश्वास के प्रति लोगों में जागरूकता आदि विषय सम्मिलित थें ।इस मौके पर नीरज आर्य, डॉ अशोक आचार्य , हिमांशु कुमार,भोला साहू ,बृंद बिहारी जी के अलावे गणमान्य लोग उपस्थित थें ।
