अनामिका भारती।लोहरदगा:कल 13 जनवरी 2025 को जमशेदपुर में दक्षिण पूर्व रेलवे रांची एवं चक्रधरपुर डिवीजनल रेलवे कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत के साथ-साथ दक्षिण पूर्व रेलवे के जनरल मैनेजर, रांची चक्रधरपुर डिविजनल के मैनेजर के साथ-साथ अनेक सांसद भी शामिल होंगे ।सांसद सुखदेव भगत बैठक में रांची लोहरदगा टोरी तक दोहरी लाइन बिछाने,
रांची से लोहरदगा गुमला होते हुए कोरबा तक नई रेल लगाने ,लोहरदगा होकर अनेक ट्रेन चलाने सहित दर्जनों समस्याओं को बैठक में रखकर उसका निदान करने का प्रयास करेंगे।