त्योहारों पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए हर साल रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई जाती हैं। हालांकि रेलवे के काफी प्रयासों के बावजूद त्योहारों के समय टिकटों को लेकर काफी परेशानी होती है, लेकिन इस बार उत्तर रेलवे ने त्योहारों के समय तीन हजार से ज्यादा विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है

ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और वे त्योहारों पर अपने-अपने घर जा सकें। उत्तर रेलवे ने 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 3,144 विशेष रेलगाड़ियां चलाने की योजना बनाई है, जो अब तक की सबसे ज्यादा हैं।
