spot_img
HomeराजनितिRJD ने लालू यादव को ''भारत रत्न'' देने की उठाई मांग, पटना...

RJD ने लालू यादव को ”भारत रत्न” देने की उठाई मांग, पटना की सड़कों पर लगाए पोस्टर

पटना: बिहार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने की मांग की जा रही है। पटना में पोस्टर लगाकर लालू को भारत रत्न देने की मांग की गई है। राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर और पटना के चौक चौराहे पर पोस्टर लगाकर ये मांग की गई है। पोस्टर आरजेडी अनुसूचित जाति के प्रदेश सचिव रंजीत रजक के द्वारा लगवाया गया है।पोस्टर में लिखा है

भारत सरकार से अपने आदरणीय नेता के लिए एक मांग, सामाजिक न्याय के नेता और बिहार के आवाज पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। पोस्टर में लगी लालू यादव की तस्वीर के ठीक नीचे लिखा है मसीहा,हमारे भगवान।बता दें की कुछ दिनों पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए उनकी पार्टी के नेता भारत रत्न की मांग कर रहे थे और अब आरजेडी नेता लालू यादव के लिए मांग कर रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular