झारखण्ड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है, सभी पार्टिया युद्ध स्तर पर अपनी तैयारी में जुट गए है, कुछ दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है तो कुछ अभी भी मथन कर रही है यानी कन्फ्यूजन में पड़ी हुई है। चलिए हम बात करते है कुछ वैसी पार्टियों की जो झारखण्ड में चर्चा का विषय बनी हुई है। सबसे पहले बात करते है NDA की, तो लोकसभा चुनाव में जहा भाजपा बैक फुट पर नज़र आ रही थी, वो विधानसभा आते आते फ्रंट फुट पर खेल रही है, वही झारखण्ड में भाजपा के कई दिग्गज नेताओ का आगमन हो रहा है, यानी भाजपा भागम दौड़ की स्तिथि में है, और अब उम्मीदवारों की सूची तैयार कर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी जोर शोर से कर रही है। अगर हम बात कर ले इंडिया गठबंधन की तो बिहार के लाल और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 21 तारीख को झारखण्ड के रांची आ रहे है जो सीट बटवारे को लेकर सीएम हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस नेताओ से मिलेंगे। वैसे इंडिया गठबंधन में झारखण्ड के सीएम को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं है, लेकिन NDA गठबंधन में सीएम का चेहरा कौन होगा ये अभी तय नहीं हुआ है,झारखण्ड में देखे तो भाजपा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनावी बेतरणी पार करना चाह रही है। वैसे NDA में सीट बटवारे को लेकर कई जगह में पेच भी फसा हुआ है। कई जगह भाजपा के परम्परागत सीट पर गठबंधन दल को टिकट देने की चर्चा के बीच भाजपा कार्यकर्ताओ ने रांची में जमकर बवाल काटा। कुल मिलकर कर देखा जाए तो जनता कहती है “NDA की भागम दौड़ झारखण्ड का मुख्यमंत्री कौन”?
Our Visitor
0
3
9
0
9
8
Views Today : 70
Total views : 51148