हिंडालको ने दोहरी नीति अपना कर हजारों मजदूरों को किया बेरोजगार।
अनामिका भारती।लोहरदगा:हिंडालको अनलोडिंग स्टेशन में ट्रक अनलोडर मजदूर संघ लोहरदगा की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रेमचंद महतो की अध्यक्षता में हुई।बैठक में को मुख्य रूप से मजदूर नेता आलोक कुमार साहू उपस्थित थे ।मौके पर मजदूरों ने अपनी समस्याओं से आलोक कुमार साहू को अवगत कराते हुए उन्हें न्याय दिलाने एवं मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग किए। मौके पर उपस्थित मजदूरों को संबोधित करते हुये मजदूर नेता आलोक कुमार साहू ने कहा कि वह मजदूरों के द्वारा आयोजित कुसी भी आंदोलन में वह उनके साथ हैं क्योंकि हिंडालको कंपनी ने दोहरे चरित्र को अपनाते हुए मजदूरों पर शोषण करने का काम किया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । श्री साहू ने कहा कि सैकड़ो ट्रक अनलोडर मजदूर विगत 17 वर्षों से यहां काम करते आ रहे हैं
और हिंडाल्को कंपनी बिना मजदूरों को सूचना दिए एवं रोजगार उपलब्ध कराए बगैर चार माह से अलोडिंग स्टेशन को बंद कर दिया है जिसके कारण हजारों मजदूर प्रभावित हुए हैं। मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मजदूर अपने बच्चों के पढ़ाई की फीस की राशि नहीं दे पा रहे हैं ।देश के निर्माण में मजदूरों का बहुत बड़ा योगदान होता है और हिंडाल्को मजदूरों के साथ अन्याय कर रही है जो न्याय संगत नहीं है। कंपनी ने प्रदूषण को लेकर अगर ट्रकों का परिचालन बंद किया है तो रोपवे से भी प्रदूषण होगा लेकिन हिंडालको ने रोपवे को बंद नहीं किया ।हिंडाल्को की दोहरी नीति से हजारों मजदूरों का रोजगार समाप्त हो गया। कंपनी को हर हाल में मजदूर का वैकल्पिक व्यवस्था कर ही अनलोडिंग स्टेशन को बंद करना चाहिए था ।किसी भी कंपनी को रोजगार उपलब्ध कराना होता है ना कि रोजगार छिनना। श्री साहू ने ने कहा कि पीठ में लात मारोगे तो चलेगा लेकिन पेट में लात मारोगे तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । श्री साहू ने मजदूरों को भरोसा दिलाया कि लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत आपके सुख-दुख में आपके साथ हैं और हिंडाल्को कंपनी से वे रोजगार दिलवाने का प्रयास करेंगे और अगर जरूरत पड़ा तो वे मुख्यमंत्री एवं श्रम मंत्री से भी वार्ता करेंगे । बैठक में मजदूरों ने कहा कि दो माह पूर्व हिंडालको कंपनी को ज्ञापन देकर रोजगार उपलब्ध कराने की मांग मजदूरों ने किए था ।

इसी संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में हिंडाल्को पदाधिकारी एवं मजदूरों नेताओं से वार्ता हुआ था तो हिंडालको पदाधिकारी ने 10 दिन का समय मांगा था ।अभी 20 दिन से ज्यादा बीत गया है लेकिन हिंडालको द्वारा कोई पहल नहीं किया गया इसलिए ट्रक अनलोडर मजदूर संघ बाध्य होकर दिनांक 11 मार्च को अनलोडिंग स्टेशन के समक्ष चक्का जाम करेगी जिसकी सारी जवाब देही हिंडालको प्रशासन का होगा मौके पर विनोद उरांव, रवि महली, प्रदीप उरांव, बुद्धिमान टोप्पो, ननका अंसारी ,रूपा उरांव, फूलमनी उरांव सुधा उरांव ,बिमला उरांव धर्मदेव उरांव , मोहन उरांव करमचंद उरांव सहित सैकड़ो की संख्या में मजदूर उपस्थित थे।