spot_img
Homeराजनितिसैकड़ों की संख्या में बीजेपी एवं आजसू के लोग हुवे कांग्रेस में...

सैकड़ों की संख्या में बीजेपी एवं आजसू के लोग हुवे कांग्रेस में शामिल।

कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक दल के नेता सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने सभी लोगो को माला एवं मिठाई खिलाकर किए कांग्रेस परिवार ने शामिल।

अनामिका भारती लोहरदगा: सोमवार को विधायक कार्यालय बरवाटोली में बीजेपी एवं आजसू पार्टी को छोड़ 100 से अधिक की संख्या में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा इस अवसर पर सभी को कांग्रेस प्रत्याशी कांग्रेस विधायक दल के नेता सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष हाजी शकील अहमद,विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल ने सभी लोगो को माला एवं मिठाई खिलाकर किए कांग्रेस परिवार ने शामिल।इस मौके पर बीजेपी आजसू से आए लोगो ने सदस्यता ग्रहण कर कहा की कांग्रेस पार्टी विकास की पार्टी है

इनका विचारधारा सबके साथ सबका विकास का है।इस लिए आज हम सभी बीजेपी और आजसू पार्टी को छोड़ कांग्रेस परिवार में शामिल हो रहे है।इस मौके पर डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा की सभी लोगो का कांग्रेस परिवार में स्वागत है सभी को इस पार्टी में सम्मान दिया जाता है और आपको भी दिया जायेगा।आज इतने संख्या में कांग्रेस पार्टी में सदस्यता ग्रहण होने से कांग्रेस पार्टी को काफी मजबूती मिली है जिसका परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजय होगी।कांग्रेस एवं हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ है की इतनी संख्या में लोग अपने आप को परिवर्तित कर कांग्रेस परिवार में शामिल हुए।इस मौके पर मुख्य रूप से सदस्यता ग्रहण करने वालो मेंसंकर उरांव, पहान,प्रदीप उरांव,संजय कुमार तुरी,बलराम उरांव,विजय उरांव,प्रकाश कुमार तुरी,मनोहर उरांव,सिकंदर तुरी,रामबृत लोहरा,अर्जुन उरांव,अमित भगत,सूरज साहू,गोपाल उरांव,इनके साथ काफी संख्या में सहयोगी शामिल थे।इस मौके पर पर मुख्य रूप कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील अहमद,निशीथ जायसवाल,ऐनुल अंसारी,विशाल डुंगडुंग,असलम अंसारी, तारिक अनवर,रेहान अख्तर,रमेश उरांव,रौनक इकबाल,उल्फत अंसारी,अराफत, मुसरफ सोनू,रेयाज अंसारी,साकिर अंसारी आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular