spot_img
Homeराजनितिसुदूरवर्ती क्षेत्र के मतदाताओं को हल्दी चावल देकर मतदाता के लिए किया...

सुदूरवर्ती क्षेत्र के मतदाताओं को हल्दी चावल देकर मतदाता के लिए किया गया आमंत्रित ।

अनामिका भारती:लोहरदगा:विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 में मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत स्वीप कोषांग की ओर नियमित रूप से कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान अंर्तगत सुदूरवर्ती क्षेत्र जहां पिछले आम चुनाव में औसत से कम मतदान हुए थे ,

वैसे किस्को तथा पेशरार प्रखंड के ग्राम देवदारिया, बरपाणी, पचपड़वा, बानपुर, डटमा, खड़िया में पारंपरिक रूप से हल्दी चावल देकर मतदाताओं को आमंत्रित किया गया। साथ ही मतदाताओं को मतदाता प्रचार पम्पलेट/सामग्री देते हुए जागरूक किया गया एवं मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस कार्यक्रम में मतदाताओं को प्रत्येक वोट की महत्ता बताई गई।इस कार्यक्रम में स्वीप कोषांग के पदाधिकारी/कर्मी शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हेमलता बजाज, अमर कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता, गौतम दत्ता, जफ़र कमाल और अमिताभ दत्ता की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular