अनामिका भारती।लोहरदगा:लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करने के प्रावधान वाले विधेयक पर विचार करने के लिए गठित होने वाली संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष तिवारी, लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत और रणदीप सिंह सुरजेवाला को शामिल किया गया है।
लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत को इतने बड़े कमेटी में शामिल किया जाना लोहरदगा ही नहीं वरन पूरे राज्य के लिए खुशी की बात है ।सुखदेव भगत नए संसद के रूप में अपने प्रतिभा और अपने मेहनत से बहुत ही कम समय में राष्ट्रीय नेता के रूप में अपनी पहचान बना ले रहे हैं । लगातार उन्हें कांग्रेस पार्टी की ओर से टीवी डिबेट में कांग्रेस के पक्ष को रखने के लिए भेजा जा रहा है ।टीवी डिबेट में तार्किक ढंग से अपनी बातों को रखते हैं जिसके कारण राष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहचान एक अच्छे वक्ता के रूप में हो रहा है। संविधान के 75 वर्ष होने पर लोकसभा में संविधान पर होने वाले चर्चा में भाग लेकर सुखदेव भगत ने अमिट छाप छोड़ने का काम किया।