अनामिका भारती।लोहरदगा:लरका आंदोलन के प्रणेता अमर शहीद वीर बुधू भगत की जयंती समारोह 17 फरवरी को मैंना बगीचा लोहरदगा में भव्य रूप से मनाया जाएगा। जयंती के अवसर पर जतरा एवं विकास मेला का भी आयोजन किया गया है। लोहरदगा लोकसभा के माननीय सांसद सुखदेव भगत आज कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारी का जायजा लिए और आयोजन समिति को कार्यक्रम स्थल को बेहतर ढंग से सजाने संवारने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

सांसद कार्यक्रम के हर पहलू पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।कल का कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है ।कल का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। हजारों की संख्या में लोग खोड़हा दल के साथ शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पांडे सिंह ,सांसद सुखदेव भगत, बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह, लोहरदगा प्रशासनिक पदाधिकारीगण, पुलिस पदाधिकारी गण पाहन पुजार सहित सभी समाज के अगुवा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ ,कांग्रेस नेता आलोक कुमार साहू ,मनोज भगत मनोज सोन तिर्की, रवि रोशन बेक ,सोनू कुरैशी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।