spot_img
Homeराजनितिसांसद के प्रयास से उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंजार किस्को में जल्द कमरों...

सांसद के प्रयास से उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंजार किस्को में जल्द कमरों एवं शौचालय का होगा निर्माण :आलोक साहू।

अनामिका भारती।लोहरदगा: सांसद के निजी सहायक सह कांग्रेस नेता आलोक कुमार साहू ने सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंजार किस्को पहुंचकर स्कूल का जायजा लिया ।स्कूल के प्रधानाध्यापक विकास कुजूर ने बताया कि अभी वर्तमान में 101 बच्चे एवं तीन शिक्षक हैं ।अभी मात्र तीन कमरे में पढ़ाई होता है। तीन वर्ग के बच्चे को एक साथ पढ़ते हैं। कमरों की कमी है,शौचालय नहीं है एवं स्कूल में स्थित चापाकल भी खराब हो गया है। मौके पर आलोक साहू ने कहा कि कुछ माह पूर्व इस गांव के ग्रामीण सांसद की पास आकर स्कूल में कमरा एवं शौचालय निर्माण की मांग किए थे।

श्री साहू ने कहा कि सांसद के प्रयास से जल्द ही इस स्कूल में दो कमरा एवं शौचालय का निर्माण कराया जाएगा ।कार्यपालक अभियंता पीएचईडी से वार्ताकर शीघ्र चापानल मरममति करने निर्देश श्री साहू ने दिया। श्री साहू ने कहा कि सांसद क्षेत्र की समस्याओं के निदान करने के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए वे सकारात्मक पहल कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular