spot_img
Homeराजनितिसरहुल पर दो दिन का अवकाश का निर्णय झारखंड वासियों के लिए...

सरहुल पर दो दिन का अवकाश का निर्णय झारखंड वासियों के लिए सरहुल का तोहफा लाल मोती नाथ शाहदेव जेएमएम जिला अध्यक्ष लातेहार ।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को सरहुल का तोहफा दिया हैं. सरहुल में अब दो दिन की सरकारी छुट्टी होगी

लातेहार सरहुल के दो दिवसीय राजकीय अवकाश के लिए लातेहार जेएमएम जिला अध्यक्ष लाल मोतीलाल नाथ शाहदेव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि यह अवकाश झारखंड के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो प्रकृति की पूजा और नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस निर्णय से राज्य के लोगों को अपने परिवार और समाज के साथ इस त्योहार को मनाने का अवसर मिलेगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियोंको सरहुल का तोहफा दिया हैं

. सरहुल में अब दो दिन की सरकारी छुट्टी होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि वर्षों से आदिवासी संगठनों द्वारा इसकी मांग हो रही थी. इस साल से सरकार ने ये व्यवस्था शुरु कर दी हैं. अब झारखंड में सरहुल पर दो दिनों का अवकाश होगा.।

बता दें कि आज (1 अप्रैल) को राज्यभर में सरहुल बनाया जा रहा हैं. वहीं, कल भी सरहुल के अवसर पर अवकाश रहेगा.

oplus_132098
RELATED ARTICLES

Most Popular