spot_img
Homeराजनितिसमाहरणालय मैदान में एनडीए की विशाल जनसभा आयोजित।झारखंड के विकास के तीन...

समाहरणालय मैदान में एनडीए की विशाल जनसभा आयोजित।झारखंड के विकास के तीन स्पीड ब्रेकर:राजनाथ सिंह।

अनामिका भारती:लोहरदगा: समाहरणालय मैदान में आयोजित एनडीए के विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा की झारखंड के साथ और भी दो राज्य अलग हुए उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ विकास की ओर बढ़ चले हैं। पर झारखंड आज पीछे है। इसका क्या कारण हो सकता है ।इसका कारण सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस राजद और झामुमो है यह तीनों इस राज्य के विकास के स्पीड ब्रेकर है। उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा पार्टी होने के साथ-साथ सबसे बड़ा गठबंधन भी है। भाजपा यह जानती है, कि शासन कैसे चलाया जाता है, और विकास की बायर कैसे बहाई जाती है। इसका उदाहरण है हम 2009 में विश्व में अर्थव्यवस्था के मामले में 11वें स्थान पर थे लेकिन 7 वर्ष बीते बीते हम पांचवें स्थान पर आ गए हैं। हम यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में तीव्र विकास की ओर आगे बढ़ रहे हैं। हम पूर्व की सरकारों द्वारा गिरवी रखी गई सोना वापस ला रहे हैं। इस कड़ी में लंदन के बैंक में गिरवी रखी हुई 120 टन सोना वापस लाएं। हम विश्व में आज वह ताकत रखते हैं की युद्ध रुकवा कर अपने देश के बच्चों को वापस अपने देश लाते हैं। इसका उदाहरण है यूक्रेन और रूस का युद्ध। जो 4 घंटे के लिए हमारे बच्चों को निकलने देने तक रोक दिया गया था। यह हमारा कुशल नेतृत्व का ही देन है ।कुछ लोग जाति पार्टी की बात करते हैं हम सिर्फ मानवता पर भरोसा रखते हैं ।जो लोग हम पर जाती पाती की राजनीति करने का आरोप लगाते हैं ।वह खुद जात-पात की राजनीति करते हैं। झारखंड में आज तक 13 मुख्यमंत्री हुए जिसमें भाजपा के तीन मुख्यमंत्री हुए श्री बाबूलाल मरांडी श्री अर्जुन मुंडा और रघुवर दास तीन में से किसी एक भी मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। परंतु बाकी के बारे में आपको पता है। श्रद्धेय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई ने कुछ सोच कर झारखंड को अलग राज्य बनाया था ।उनकी सोच यहां के आदिवासियों मूल निवासियों की की दुर्दशा को ठीक कर एक विकसित राज्य और अमीर राज्य बनाने का था। परंतु बरगला कर कुछ लोगों ने सत्ता तो हासिल कर लिया लेकिन स्वयं की विकास के अलावा राज्य का विकास उन्हें नहीं दिखा।आज की ही बात की जाय तो संकट के समय में जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल गए उसे स्थिति में राज्य का कार्य भार माननीय चंपाई सोरेन ने अपने कंधे पर संभाल राज्य को विकास की ओर ले जाने का कार्य शुरू किया था ।जो हेमंत बाबू से बर्दाश्त नहीं हुआ और जेल से निकलते ही वह उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाकर खुद मुख्यमंत्री बन गए। आखिर 3 महीने में क्या ऐसा बिगड़ जाता । कि उन्होंने चंपई सोरेन को हटाया और खुद मुख्यमंत्री बन गए 3 महीने अगर चंपई सोरेन रह जाते तो विकास की गति कुछ और होती। लेकिन यह परिवार सिर्फ अपने परिवार का भला जानता है किसी और का नहीं ।इसलिए चंपाई सोरेन को हटाया गया । यह आदिवासियों की बात करते है। परंतु यह आदिवासी नहीं सिर्फ अपना परिवार को जानते हैं ।हम अगर सत्ता में आते हैं तो आदिवासियों की जमीन जो छिना गया है वह वापस होगा। ऐसा कानून बनेगा कि आदिवासियों का जमीन जो छिन गया है। वह उनको वापस दिलाया जाएगा ।एनडीए को कम से कम दो बार मौका दें ।तो हम झारखंड को एक धनवान राज्य बनाएंगे ।इस बार तो हम सत्ता में आ ही रहे हैं ।परंतु एक मौका और चाहिए कम से कम 10 वर्ष चाहिए। राज्य की बिगड़ी हुए जो हालात है उसको सुधारने सवारने में 10 वर्ष का समय लगेगा। 10 वर्ष के बाद यह राज्य एक विकसित राज्य बनेगा और हम इसका संकल्प लेकर यहां आए हैंकी आपका सहयोग आपका प्रयास और हम एक विकसित झारखंड बनाने का आपको वादा करते हैं। श्री सिंह ने कहा कि हम आएंगे तो घुसपैठ पर पूर्ण रोक लगाएगें एवं घुसपैठ पर सख्त कानून भी बनाया जाएगा। हम सम्मान नागरिक संहिता इस राज्य में लागू करेंगे पर यह आदिवासियों पर लागू नहीं होगा। आदिवासी इससे बाहर रहेंगे। वन अधिकार पट्टा का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों पर वन विभाग द्वारा जो मुकदमे किए गए हैं उनकी समीक्षा की जाएगी और जो मुकदमे छोटे होंगे तथा वापस लेने योग्य होंगे उन मुकदमों को वापस लिया जाएगा। गोगो दीदी योजना के तहत हर महीने के11 तारीख को राज्य की हर महिला के खाते में ₹2100 दी जाएगी। राज्य के लोगों को ₹500 में एलपीजी गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा और साल में दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दीये जाएंगे ।राज्य के वैसे बच्चे जो बीए कर चुके हैं उन्हें दो वर्षों तक ₹2000 महीना दिया जाएगा। फूलो झानो योजना के तहत हर बच्ची को केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 6 पोषण किट दिए जाएंगे एवं ₹21000 की सहायता प्रदान की जाएगी। धान की खरीद ₹3100 प्रति क्विंटल किए जाएंगे और उसके पैसे 24 घंटे के अंदर आपके खाते में डाल दी जाएगी। इससे पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह ने अंग वस्त्र देकर माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया तथा भाजपा एवं आजसू के जिला अध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ एवं स्मारिका देकर उनका स्वागत किया इनके साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की उपस्थित थे ।उन्हें भी अंग वस्त्र एवं पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया ।वक्ताओं ने राज्य की स्थिति पर प्रकाश डाला और राज्य के दुर्दशा के लिए हेमंत सरकार की गलत नीतियों एवं गलत कदमों को जिम्मेवार ठहराया। इस मौके पर आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश महतो ने कहा की लोहरदगा आंदोलनकारीयों की धरती है आज आपके बीच एक आंदोलनकारी की धर्मपत्नी और स्वतंत्रता सेनानी की बहू लोहरदगा की दुर्दशा को दूर करने के लिए खड़ी हुई है। यह औरों की तरह प्रशासनिक सेवा से नहीं सामाजिक सेवा से आई है और समाज की सेवा करना चाहती है। और जनता को भी शासक नहीं सेवक चाहिए और यह सेवक बनकर दिखाएंगी ।हम राज्य के विकास का पूरा खाका तैयार करके रखें।हमारी पार्टी आंदोलन की उपज है हम आंदोलनकारीयों के दर्द को समझते हैं। हम आंदोलनकारीयों को फ्रीडम फाइटर का दर्जा देंगे, और यह काम बहुत जल्द होगा। हम जब आएंगे तो नौकरी में जो दिक्कत आ रही है वह दूर करेंगे। हम रोजगार भी देंगे और बेरोजगारी भी दूर करेंगे हम महिलाओं को भत्ता भी देंगे और उनकी सुरक्षा भी करेंगे। हमारे पास एक-एक चीज का रोड मैप तैयार है। हम सत्ता में आते हैं तो दूसरे दिन से ही हम कार्य पर लग जाएंगे और झारखंड के समुचित विकास कैसे हो इसके लिए कार्य करेंगे। हमने महिलाओं को घूंघट और चौखट से निकालकर समाज में बराबर का दर्जा देने का कार्य किया था। आगे भी इस कार्य को करेंगे।हम सक्रिय दीदी लोगों को मानदेय देना शुरू किया था जो संकुल और क्लस्टर के स्तर पर कौशल के आधार पर अपना कार्य कर रही थी ।उनको पैसा देकर उनके कौशल का विकास कर उनके पोषण का और उनके रोजगार की व्यवस्था किए थे। परंतु यह सरकार उस व्यवस्था को खत्म कर दी और आज कौशल होने के बादभी हमारी दीदी लोग ऐसे ही बैठी है ।यह सरकार 7% ब्याज पर इनका पैसा दे रही ।हम जब आएंगे तो 20 लाख तक बगैर ब्याज का पैसा इनको देंगे ।यह अपने कौशल के आधार पर अपना और अपने गांव का विकास कर सके। आज अबूवा आवास योजना बबूवा आवास योजना बनकर रह गया है ।आज एक आवास बनाना बहुत मुश्किल का काम हो गया है ।यह सरकार का कार्य है कि अगर कोई कार्य में दिक्कत आ रही है तो उन दिक्कतों को दूर करें ।परंतु यह सरकार वह भी नहीं कर पाई हम जैसे ही सरकार में आएंगे ।हम अबूवा आवास की जगह पर ऐसी कालोनियां बना कर देंगे जिसमें गरीब गुरबा आसानी से रह सके और उनको यह बनाने का झंझट से दूर रहना पड़े।हम लोहरदगा को बहुत नजदीक से देखते हैं। लोहरदगा मेरे लिए दूसरे घर के जैसा है ।हम लोहरदगा के दुख दर्द को समझते हैं। यहां की सबसे बड़ी समस्या पलायन है और वह पलायन सिर्फ रोजगार के अभाव में हो रहा है। हम जानते हैं कि यहां बॉक्साइट बहुत भारी मात्रा में है और उस बॉक्साइट को लेकर एक प्लांट बैठना चाहिए। यह हम केंद्र से मिलकर इस पर विचार करेंगे और यहां बॉक्साइट आधारित प्लांट लगाने की कोशिश करेंगे ।जिससे रोजगार इसी जिला में उपलब्ध हो सके और लोगों को बाहर पलायन करने की आवश्यकता ना पड़े। आज के कार्यक्रम में नीरू शांति भगत को जीताने की अपील माननीय राजनाथ सिंह एवं सुदेश महतो ने किया जिसका जन समूह ने दोनों हाथ उठाकर समर्थन किया और यह अपार जनसमूह का समर्थन देखकर आज विरोधियों की नींद उड़ गई होगी। आज के कार्यक्रम में का संचालन सूरज अग्रवाल एवं पशुपतिनाथ पारस ने किया आज के कार्यक्रम के अध्यक्षता ओमप्रकाश भारती एवं मनीर उरांव द्वारा संयुक्त रूप से की गई तथा के कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपनी बातों पर रखा उनमें कवलजीत सिंह बिंदेश्वर उरांव अंजू देवी सभी ने नीरू शांति भगत के पक्ष में वोट मांगा और यह आश्वस्त किया की जीत हमारी है हम जीतेंगे हम जीतकर हम लोहरदगा का समुचित विकास करेंगे जो मूलभूत सुविधाओं की कमी है उसको दूर करने की हमारी पहली प्राथमिकता होगी ।नीरु शांति भगत ने कहा कि कमल किशोर भगत के अधूरे सपनों को मैं पूरा करूंगी और जनता जनार्दन के बीच हमेशा उपलब्ध रहूंगी। मैं लोरहदगा सेवक और आपकी बहू बेटी बनकर आपके बीच हमेशा रहूंगी। मैं सुलभ रहूंगी और आपके साथ मिलकर यहां के विकास सुनिश्चित करूंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular