अनामिका भारती:लोहरदगा:विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 अंतर्गत के निमित्त गठित स्वीप कोषांग की ओर से व्यवहार न्यायालय, लोहरदगा में मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय श्री सुभाष द्वारा सभी पदाधिकारी व कर्मियों को मतदाता शपथ दिलायी गई। स्वीप कोषांग की ओर से सभी को मतदाता जागरूकता बैंड भी बांधा गया।कार्यक्रम में सभी को जानकारी दी गई कि विधानसभा आम निर्वाचन,2024 की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई। इसके अंतर्गत 13 नवंबर 2024 को लोहरदगा जिला में मतदान है। सभी को मतदाता के रूप में अपना मतदान करना है। निर्वाचन आयोग द्वारा कई तरह के मोबाईल एप मतदाता सुविधा हेतु उपलब्ध कराये गये हैं। इसमें मुख्य रूप से वोटर्स हेल्पलाइन एप की मदद से फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना जोड़ने की आवेदन करने की सुविधा, अगर आपके पास मतदाता पहचान पत्र है तो एप के माध्यम से अपने बूथ की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा है। सक्षम एप से दिव्यांग मतदाता उसका लाभ उठा सकते हैं।कार्यक्रम में एडीजे द्वितीय निरजा आसरी, सब जज द्वितीय अर्चना कुमारी, सीजेएम केके मिश्रा, डालसा सचिव राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अधिवक्तागण, स्वीप कोषांग को पदाधिकारी/कर्मी, न्यायालय कर्मी और पीएलवी सदस्य उपस्थित थे।
व्यवहार न्यायालय, लोहरदगा में चलाया गया मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान।
मोबाईल एप मतदाता सुविधा हेतु उपलब्ध कराये गये हैं। इसमें मुख्य रूप से वोटर्स हेल्पलाइन एप की मदद से फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना जोड़ने की आवेदन करने की सुविधा, अगर आपके पास मतदाता पहचान पत्र है तो एप के माध्यम से अपने बूथ की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा है।