अनामिका भारती।लोहरदगा:पटना के सारन जिला परिषद सदस्य सुमन यादव सोमवार को लोहरदगा पहुंचे। यहां उन्होंने आरजेडी के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील मेहता से मुलाकात की। सुमन यादव ने इस बैठक में क्षेत्र के विकास और पार्टी के मुद्दों पर चर्चा की। सुनील मेहता ने भी अपने विचार साझा किए और कहा कि मिलकर काम करने से ही हम अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
यह मुलाकात राजनीतिक एकता और सहयोग का प्रतीक है। दोनों नेताओं ने मिलकर क्षेत्र की भलाई के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। इस तरह की मुलाकातें हमें एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। मौके पर आरजेडी युवा जिलाध्यक्ष राजेश उरांव, सदस्य शमशेर अंसारी, सुभाष यादव, राजा कुमार, मनीष गुप्ता, इदरीश अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे।