spot_img
Homeराजनितिलोहरदगा की बहू होने के नाते मेरा दायित्व है कि मैं इस...

लोहरदगा की बहू होने के नाते मेरा दायित्व है कि मैं इस क्षेत्र का विकास करूंगी:नीरू शांति भगत ।

अनामिका भारती

लोहरदगा एनडीए समर्थित आजसू पार्टी की लोहरदगा विधानसभा प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने लोहरदगा प्रखंड के ईटा गांव, तिगरा ,अरकोसा सहित अन्य गांवो का दौरा किया एवं जनसंपर्क अभियान चलाया, जनसंपर्क अभियान के तहत उन्होंने लोगों से अपील की कि आगामी 13 तारीख को केला छाप में वोट देकर मुझे विजयी बनाएं क्योंकि मैं स्वर्गीय कमल किशोर भगत की पत्नी हूं और मैं इस जिले की बहू हूं ,तो मेरा दायित्व है।

कि मैं इस जिले का विकास करूंगी ,जनसंपर्क अभियान की बैठकों को संबोधित करते हुए जिला संयोजक कवलजीत सिंह ने कहा की आजसू पार्टी “सब का साथ और सब का विकास “इसी सिद्धांत पर कार्य करती है और इसी सिद्धांत पर लोहरदगा की तमाम जनता की सेवा आजसू पार्टी करेगी ,जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश भारती ने कहा कि एनडीए की सरकार ने हीं झारखंड अलग राज्य दिया था, एनडीए की सरकार ने पहला आदिवासी मुख्यमंत्री इस राज्य को दिया था ,एनडीए की सरकार ने हीं पूरे देश में पहला आदिवासी राष्ट्रपति दिया है और एनडीए की सरकार ने हीं आदिवासी मंत्रालय अलग से बनाकर आदिवासियों के हित के लिए अलग से फंड की व्यवस्था की जबकि वर्षों से कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर आदिवासियों को ठगती आ रही थी ,महिला जिला अध्यक्ष अनीता साहू ने महिलाओं से अपील की इस बार एक महिला उम्मीदवार को जीताकर लोहरदगा से विधानसभा भेजना है और कमल किशोर भगत के निधन के पश्चात इनका कोई नहीं है लोहरदगा की जनता ही इनका अपना परिवार है।अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शाहिद अंसारी ने कहा कि इस बार के चुनाव में अल्पसंख्यकों का भारी संख्या में मत नीरू शांति भगत को मिलेगा क्योंकि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार से अल्पसंख्यक समाज में जबरदस्त नाराजगी है। जनसंपर्क अभियान में गुलाम अंसारी, मालती टोप्पो ,हेमंती देवी, बुद्धेश्वर उरांव ,नरेंद्र दसोंधी, सुचित्रा उरांव, सहेंद्र भगत, अजमूल अंसारी , सनाउल अंसारी, मोहम्मद बाबर ,जावेद खान ,अंगद महतो, सुबोध महतो सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष एवं ग्रामीण उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

Most Popular