लातेहार विधानसभा सीट से एनडीए गठबंधन ने जीत हासिल कर महागठबंधन के साथ जबरदस्त टक्कर के बाद लातेहार विधानसभा सीट से जहां भाजपा के प्रत्याशी प्रकाश राम हेमंत कैबिनेट में शामिल मंत्री बैजनाथ राम को हराकर कमाल फूल खिलने में सफलता हासिल किया है,

वहीं तीन बार के विधायक रहे बैजनाथ राम लातेहार विधानसभा से चुनवा हर गए है । प्रथम चक्र से बढ़त बनाए हुए जेएमएम प्रत्याशी बैद्यनाथ राम अंतिम राउंड में जाकर लगभग 700 वोट से बिछड़ गए। यह परिणाम में बदल गया। चुनाव जीतने के बाद प्रकाश राम सुकून महसूस करते हुए इस जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं को दिया। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि संघर्ष उनकी पहचान है

।वही प्रत्याशी प्रकाश राम ने कहा मैं जनता का आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने मुझे जीत दर्ज कराया। राज्य में प्रतिद्वंदी गठबंधन की सरकार बन जाने के बाद कहा कि अब अब जनता के सवाल को लेकर सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष चलेगा। बताते चले की लातेहार के नवनिर्वाचित विधायक प्रकाश राम तीन बार चुनाव जीत चुके बैद्यनाथ राम की बराबरी कर ली है । इस जीत के पहले भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम 2005 एवं 2014 में लातेहार विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित हो चुके थे।
विजय प्रत्याशी प्रकाश राम को निर्वाची पदाधिकारी सहअनुमंडल पदाधिकारी,लातेहार श्री अजय कुमार रजक द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।

लातेहार विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत जिलान्तर्गत लातेहार एवं मनिका विधानसभा क्षेत्र के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना सम्पन्न हुई। 74 लातेहार , 73 मनिका विधानसभा के लिए मतों की गिनती सुबह 8ः00 बजे से शुरू हुई। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई इसके बाद ईवीएम से मतों की गिनती की गयी।लातेहार विधान सभा क्षेत्र हेतु कुल 24 राउण्ड में मतों की गिनती पूरी हुई। मतों के गिनती के पश्चात बीजेपी के प्रत्याशी श्री प्रकाश राम को कुल 98062 मत प्राप्त हुए। मतगणना के पश्चात विजय प्रत्याशी प्रकाश राम को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार श्री अजय कुमार रजक द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।
सत्ता के नशे में चूर शिक्षा मंत्री को मुंहतोड़ जवाब देकर जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से अपना संदेश दे दिया है। : मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता।

वही चंदवा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता ने कहा लातेहार में इंडिया गठबंधन की बंपर जीत के बाद प्रदेश की हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है । कि सरकार और उनके मंत्री की जैसी करतूत है। जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है। चंदवा मंडल अध्यक्ष ने ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी। मंत्री ने जिले में सायरन बजाने के अलावे कोई काम नहीं किया है। इसी का परिणाम है कि सत्ता के नशे में चूर शिक्षा मंत्री को मुंहतोड़ जवाब देकर जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से अपना संदेश दे दिया है। मंत्री बैजनाथ राम ने खुद को जनता से ऊपर समझ लिया था जिसका जवाब आज उन्हें ना करते हुए जनता ने बखूबी दे दिया।
जनता ने प्रकाश राम को तहे दिल से वोट दिया। बब्लू खान
जनता ने प्रकाश राम को तहे दिल से वोट दिया और प्रकाश राम ने विभाजन वोट मुस्लिम यादव और क्रिश्चियन को एक साथ लाने का काम किया ये उनकी लोकप्रियता है और यह उनकी पिछले विधायक में किए हुए काम का नतीजा है बबलू खान समाजसेवी।
लातेहार की जनता प्रकाश राम के साथ थी। आदर्श रवि राज

युवा नेत युवा नेता आदर्श रवि राज ने कहां लातेहार की जनता प्रकाश राम के साथ थी और हर समुदाय हर तबके के लोगों ने हमारी जीत में अपने हिस्सेदारी दी है सभी को धन्यवाद
प्रकाश राम को तहे दिल से वोट दिया और प्रकाश राम ने विभाजन वोट मुस्लिम यादव और क्रिश्चियन को एक साथ लाने का काम किया बब्लू खान समाज सेवी
जनता ने प्रकाश राम को तहे दिल से वोट दिया और प्रकाश राम ने विभाजन वोट मुस्लिम यादव और क्रिश्चियन को एक साथ लाने का काम किया ये उनकी लोकप्रियता है और यह उनकी पिछले विधायक में किए हुए काम का नतीजा है बबलू खान समाजसेवी जनता ने प्रकाश राम को तहे दिल से वोट दिया और प्रकाश राम ने विभाजन वोट मुस्लिम यादव और क्रिश्चियन को एक साथ लाने का काम किया ये उनकी लोकप्रियता है और यह उनकी पिछले विधायक में किए हुए काम का नतीजा है बबलू खान समाजसेवी

