अनामिका भारती।लोहरदगा/कुडू:कुडू प्रखंड के बड़की चाँपि पंचायत के बंदुआ एवं कुंडगड़ा गांव में, इंडिया गठबंधन प्रत्याशी डॉ. रामेश्वर उरांव के पक्ष में जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी भगत एवं बड़की चाँपि पंचायत की उप मुखिया हेना तिवारी के द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक कर के जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए। मौके पर रीना कुमारी भगत ने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्यासी डॉ रामेश्वर उरांव ने अपने कार्यकाल में लोहरदगा विधानसभा का काफी विकास कराया है।

इसी तरह लोहरदगा क्षेत्र में विकास के लिए पंजा छाप में वोट डाल कर उन्हें विजयी बनाए। हमलोगों को मईया सम्मान योजना का लाभ हुआ है यह सरकार का बहुत महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है ,सरकार बहुत कार्य की है जिससे इस क्षेत्र के लोगो को काफी लाभ हुआ है इस लिए आप लोगो से अपील करने आई हूं कि आपलोग पंजा छाप में वोट देकर डॉ रामेश्वर उराँव को विजयी बनावे।

इस मौके पर बैठक में मुख्य रूप से जिला परिसद अध्यक्ष रीना कुमारी भगत,बड़की चाँपि पंचायत की उप मुखिया हेना तिवारी, बंदुआ गांव की वार्ड सदस्य गीता भगत, शनिदेव भगत, अनूप भगत, फुलमनी भगत,मंजू देवी,विद्या देवी,निर्मला देवी, फुलमनी देवी,मंगरी देवी, बसंती कुमारी, मीना भगत, बुलकी देवी, लक्ष्मी भगत, भिनसरिया देवी,कीस्टो नायक,प्रकाश नायक,सरस्वती देवी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
