spot_img
Homeराजनितिरामचंद्र सिंह के समर्थन विशाल बाईक रैली का आयोजन, प्रखंड सभी गांव...

रामचंद्र सिंह के समर्थन विशाल बाईक रैली का आयोजन, प्रखंड सभी गांव का हो रहा भ्रमण।

सहजाद आलम महुआडांड़ मनिका विधान सभा प्रत्याशी रामचंद्र सिंह के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि मो इस्तेखार अहमद के नेतृत्व में सैकड़ों बाईक से महुआडांड़ में बाईक रैली का आयोजन किया गया।

यह बाईक रैली महुआडांड़ से प्रारंभ किया गया है जो ग्राम कुरो, शाहपुर, परहाटोली, लुरगुमी, बरदौनी, अक्सी, बोहटा, हामी, चटकपुर, चंम्पा, कुरुन्द, बोडाकोना गांवों समेत अन्य ग्रामों का भ्रमण कर रही है

।इस दौरान कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद बाद, महागठबंधन जिंदाबाद,रामचंद्र सिंह जिंदाबाद,हाथ छाप पर बटन दबाना है रामचंद्र सिंह को जिताना है।समेत अन्य नारे लगाए जा रहे थे।इस दौरान लोगों को महा गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह के पक्ष में हाथ छाप पर मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया और भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular