spot_img
Homeराजनितिरबींद्र नाथ महतो दूसरी बार बने स्पीकर, सदन की कार्यवाही बुधवार तक...

रबींद्र नाथ महतो दूसरी बार बने स्पीकर, सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित ।

आकाश कुमार झारखण्ड विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ। रबींद्र नाथ महतो निर्विरोध स्पीकर पद पर चुने गए।सभा की कार्यवाही बुधवार 11 दिसंबर को 11 बजे तक के लिए स्थगित।”मुझे आप सभी से अपेक्षा है

कि सदन निर्बाध रूप से चले, सदन में गतिरोध ना हो”- स्पीकर रबींद्र नाथ महतो सर्वसम्मति से स्पीकर चुने जाने पर रबींद्रनाथ महतो ने सभी दलों के प्रति आभार व्यक्त किया।निर्विरोध स्पीकर चुने जाने पर बाबूलाल मरांडी ने रबींद्रनाथ महतो को शुभकामनाएं दी।

कहा- आग्रह है कि कोई भी विधायक जब सदन में मामला उठाए तो उसका समाधान हो। सदन के कस्टोडियन के नाते सभी को अवसर दें।नये विधायकों में आत्मविश्वास पैदा होगा।

संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने रबीन्द्रनाथ महतो के निर्विरोध स्पीकर चुने जाने पर सभी सदस्यों की ओर से शुभकामनाएं दी।रबीन्द्रनाथ महतो के सर्वसम्मति से स्पीकर चुने जाने पर सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी पार्टी और सत्ता पक्ष की ओर से शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि आपने सदन की गरिमा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है।राज्य के सर्वांगीण विकास में सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष की भी भूमिका है। चुनाव में जनता के निर्णय का सम्मान करना चाहिए।

रबीन्द्रनाथ महतो को सीएम हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने उन्हें सम्मान के साथ आसन पर बिठाया।स्पीकर पद के लिए नाला विधायक रबींद्रनाथ महतो के पक्ष में कुल सात प्रस्ताव आए। सीएम ने प्रस्ताव रखा। मथुरा महतो ने किया समर्थन। सर्वसम्मति से प्रस्ताव स्वीकृत हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular