spot_img
Homeराजनितियूपी में किसका खेल बिगाड़ेंगे असदुद्दीन ओवैसी ?

यूपी में किसका खेल बिगाड़ेंगे असदुद्दीन ओवैसी ?

यूपी में चुनाव को लेकर रणभेरी बज चुकी है। 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में इस बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भी लड़ने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश को राजनीति की पाठशाला कहा जाता है। ये वो सूबा है, जहां कण-कण में राजनीति देखने को मिलती है। एक बार फिर यूपी में चुनाव को लेकर रणभेरी बज चुकी है। 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। एक तरफ अखिलेश यादव हैं, जो इंडिया गठबंधन के सहारे सभी सीटों पर जीत के दावे कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी हिंदुत्व के मुद्दे पर पीडीए में सेंधमारी का प्लानिंग पर जुटी है। लेकिन अब इंडिया गठबंधन के वोटबैंक में सेंधमारी की तैयारी में कुछ दल जुट गए हैं।हाल में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन यूपी में हिट रहा था। लेकिन इस बार नतीजे क्या होंगे? ये देखने वाली बात होगी। अखिलेश यादव दावा कर रहे हैं कि पीडीए सबको साथ लेकर चलेगा। लेकिन एआईएमआईएम का चुनाव में उतरने का ऐलान किसका खेल बिगाड़ने का काम करेगा?

RELATED ARTICLES

Most Popular