अनामिका भारती लोहरदगा/कैरो:शनिवार को लोहरदगा युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विशाल डुंगडुंग के निर्देशानुसार लोहरदगा युवा कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों ने लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत प्रखंड कैरो में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन दल के प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उराँव के पक्ष में मतदान करने की अपील की एवं गठबंधन सरकार द्वारा किए गये को कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को दी ।ज़िला महासचिव आफ़ताब आलम ने कहा कि झारखण्ड गठबंधन सरकार ने सभी वर्गों को ध्यान में रख कर अच्छा कार्य किया है , झारखंड की जनता जागरूक है

,दुबारा से गठबंधन सरकार सत्ता में आएगी, ज़िला महासचिव अनिमा कुजूर ने कहा कि मैयाँ सम्मान योजना के माध्यम से सरकार ने महिलाओं को सम्मान देने का कार्य किया है , 200 यूनिट तक बिजली मुफ़्त देने का काम किया है , किसानों का कर्जमाफ़ी का काम किया है इसके साथ साथ हमारे स्थानीय विधायक डॉ रामेश्वर उराँव का काम बोलता है उनके कार्यों के दम पर ही जनता उन्हें दुबारा भारी मतों से जिताएगी।मौके पर आसिफ कुरैशी, फारूख आलम, तौशीफ आलम ,रोहित प्रजापति, अमन उरांव, शेखर उरांव, मंगरा, ईश्वर साहु, प्रीतम लोहरा ,प्रकाश उरांव आदि उपस्थित थे।
