अनामिका भारती लोहरदगा: 30 अक्टूबर दिन बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष विशाल डुंगडुंग की अध्यक्षता में राजेंद्र भवन कांग्रेस कार्यालय में रखी गई, जिसमें मुख्य रूप से इंडिया गठबंधन दल के प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उराँव ,कार्यकारी ज़िलाध्यक्ष हाजी सकील अहमद,आईवाईसी कॉर्डिनेटर सत्यव्रत दास , युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

जिसमें नगर क्षेत्र से फ़हद ख़ान,अमन अख़्तर ,हरीश अंसारी, जुनैद अंसारी ने फ़हद अंसारी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस का हाथ थामा जिन्हें डॉ रामेश्वर उराँव ने पट्टा एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया।मौक़े पर प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उराँव ने कहा कि युवा कांग्रेस महत्वपूर्ण अग्रणी संगठन है
और अच्छा कार्य कर रही है चुनाव में सभी पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष क्षेत्र में लग जाएँ,एवं सरकार के द्वारा किये गये कार्यों को जनता तक पहुँचाने का कार्य करें। ज़िला कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील अहमद ने कहा कि युवा राष्ट्र के भविष्य है समय आ गया है

कि युवा कांग्रेस विधानसभा में बढ़ चढ़ कर कार्य करे और यूथ कॉंग्रेस के सभी कार्यकर्ता क्षेत्रों में झारखण्ड गठबंधन सरकार की कार्यों को बताएँ। युवाओं के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव में डॉ रामेश्वर उराँव को भारी जीत मिलेगी । मौक़े पर पूर्व कार्यकारी ज़िलाध्यक्ष संतोष महतो,कैश आलम, रेहान अख़्तर,दुर्गा उराँव, कुणाल कुमार , अफताब अंसारी,रंजित लकड़ा, तौशीफ आलम,मक़दूम अंसारी,फ़ारूख़ हुसैन,रौनक़ अंसारी,मुशर्रफ राजा,अनिमा कुजूर,राजा अंसारी, इमरोज अंसारी,अनिम अंसारी,तिला उराँव,विनोद उराँव,सत्यनारायण उराँव, गुलशन उराँव, मनीष खेस,रोहित प्रजापति,प्रवेज़ अंसारी,इमरान अंसारी, जागरनाथ उराँव,अमन भगत,श्रीष्टि सौरभ,अचल एक्का,रमेश कुमार रेहान अंसारी,अभिजय गौरव,प्रमोद कुजूर,वेलकम बखला,अब्दुल क़ादिर,रिज़वान अंसारी, फागू भगत,आदि उपस्थित थे।
