spot_img
Homeराजनितिमोदी सरकार ट्रंप के सामने मोनी बाबा ना बन कर अमेरिका सरकार...

मोदी सरकार ट्रंप के सामने मोनी बाबा ना बन कर अमेरिका सरकार से जवाब तलब करें : मजदूर यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद साहू

आकाश कुमार लातेहार चंदवा शुक्रवार को श्री रामजतन भवन चंदवा में झारखंड दैनिक मजदूर यूनियन चंदवा की एक बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता का धनेश्वर तुरी ने किया बैठा बैठक में सर्वप्रथम प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेला में भगदड़ के कारण मारे गए आम जनता के मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया बैठक को संबोधित करते हुए मजदूर यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद साहू ने कहा कि अमेरिका में ट्रंप सरकार के आते ही भारतीय नागरिकों पर दमनात्मक कार्रवाई शुरू हो गया है

जिसका ज्वलंत 5 फरवरी को 104 भारतीयों को हाथों में हथकड़ी पैरों में बेड़ीया एवं बिना भोजन पानी के भेड़ बकरियों की तरह प्लेन में लड़कर चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर लाकर छोड़ देने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि मोदी सरकार ट्रंप के सामने मोनी बाबा ना बन कर अमेरिका सरकार से जवाब तलब करें वहीं उन्होंने आगे कहा कि पिछले दिनों एलएनटी के चेयर मैन एस एन सुब्रमण्यम के द्वारा मजदूरों के विरोध में हफ्ते में 90 घंटे का कार्य दिवस के समर्थन में जो बयान दिया गया है

उसका दैनिक मजदूर यूनियन खड़ा विरोध करती है और कहना चाहते हैं की मजदूरों के कड़े संघर्ष एवं प्राणों कि आहुति देकर 8 घंटे का कार्य दिवस के साथ-साथ कई कानूनी अधिकारों को हासिल किया है जिसे आज के पूंजीपतियों और दलालों के साथ-साथ सत्ता में काबिज उनके सहयोगियों के द्वारा साजिश कर उन अधिकारों को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है इनके मनसुबो कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा इसका विरोध मरते दम तक यूनियन करेंगे बैठक में मोहम्मद अलाउद्दीन पप्पू सुरेश बासमती बालेश्वर राम दिवाली गंझू अकबर खान राजू गंझू धनेश्वर टूरी रविंद्र भोक्ता अनिल उरांव राजेंद्र सिंह मछिंद्र लोहार आदि उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

Most Popular