मांडर । झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। इसको लेकर सभी राजनीतिक दल ने कमर कस ली है। चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल में टिकट के लिए भी होड़ मची हुई है। अगर मांडर विधानसभा सीट की बात करें तो यह सीट कांग्रेस और भाजपा के बीच जबरर्दस्त टक्कर है। हालांकि प्रमुख सत्ताधारी दल भाजपा ने पिछले उपचुनाव में कांग्रेस को जोरदार टक्कर दी थी और इस बार भी देने को तैयारी कर रही है। चर्चा है कि इस बार कांग्रेस से दो उम्मीदवार ने दावा किया है। लगातार क्षेत्र में कांग्रेस से मांडर विधानसभा से दो उम्मीदवारों का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। झारखंड कांग्रेस ने 36 सीटों पर संभावित उम्मीदवारों का नाम स्क्रीनिंग कमिटी को भेजा है उसमें मांडर विधानसभा के वर्तमान विधायक शिल्पी नेहा तिर्की और सुनील उरांव का नाम भेजा गया है। अब देखना है कि मांडर विधानसभा में कांग्रेस से किसकी सीट सेफ रहती है। बता दें कि ये दोनों उम्मीदवार मांडर विधानसभा क्षेत्र में लगातार दौरा कर रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील उरांव मांडर से जिला परिषद सदस्य रह चुके हैं लोगों के बीच जबरदस्त पकड़ बनाये रखें हैं। अगर कांग्रेस से सीट मिल जाती है तो फिर मांडर विधानसभा के राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
Our Visitor
0
3
9
0
9
8
Views Today : 69
Total views : 51147