spot_img
Homeराजनितिमनिका विधानसभा से पहला भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह ने नामांकन पत्र...

मनिका विधानसभा से पहला भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह ने नामांकन पत्र किया दाखिल

अभी तक कुल 14 प्रत्याशियों के बीच 15 नामांकन पत्र की बिक्री की जा चुकी है।

सहजाद आलम महुआडांड़ मनिका विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हरेकृष्णा सिंह ने नामांकन के छठे दिन बुधवार को निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम विपिन कुमार दुबे के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन सिंह उपस्थित थे। मनिका विधानसभा क्षेत्र से यह पहला नामांकन है।नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद हरिकृष्ण सिंह सहित केन्द्रीय मंत्री ने खेल स्टेडियम महुआडांड़ में जन सभा को संबोधित किया।चुनाव को लेकर बुधवार को पांचवें दिन अनुमंडल कार्यालय में चार नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। जिसमें गोपाल परहिया पिता युगेश्वर परहिया, ग्राम हिसरी बरवाडीह, अशेष सिंह पिता वीर सिंह ग्राम मुंडू चैनपुर, बैजनाथ सिंह पिता गौरी सिंह ग्राम मटलोंग मनिका एवं प्रभुदास मिंज पिता राफेल मिंज महुआडांड़ का नाम शामिल है। अभी तक कुल 14 प्रत्याशियों के बीच 15 नामांकन पत्र की बिक्री की जा चुकी है। वही नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ दो दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शेष दो दिनों में कितने प्रत्याशी नामांकन दाखिल करते हैं। इस बार पिछले चुनाव की तुलना में ज्यादा संख्या में प्रत्याशियों के नामांकन कराने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular