spot_img
Homeराजनितिमजदूरों के हित में लड़ाई लड़ना इंटक यूनियन का मुख्य उद्देश्य।

मजदूरों के हित में लड़ाई लड़ना इंटक यूनियन का मुख्य उद्देश्य।

लोहरदगा में यूनियन को धारदार बनाकर इंटक करेगी मजदूरों के समस्याओं का निदान:आलोक साहू।

अनामिका भारती।लोहरदगा:इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) के लोहरदगा अध्यक्ष आलोक कुमार साहू रविवार को हिंडालको द्वारा संचालित अनलोडिंग स्टेशन पहुंचकर वहां ट्रक अनलोडर मजदूर संघ के मजदूरों से रूबरू हुए ।

मौके पर इंटक अध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने मजदूरों को बताया कि वे लोहरदगा इंटक के अध्यक्ष बने हैं

अब आपकी लड़ाई इंटक यूनियन लड़ेगी बशर्तें आपको इसके लिए इंटक का सदस्य बनना होगा।

इंटक यूनियन हमेशा से मजदूर हित को सर्वोपरि रखा है। मजदूरों के हित में लड़ाई लड़ना है इंटक यूनियन का मुख्य उद्देश्य रहा है ।यूनियन कंपनी और मजदूरों के बीच सेतु का काम करती है। लोहरदगा अनलोडिंग स्टेशन में विगत 17 वर्षों से मजदूर बॉक्साइट ट्रकों का अनलोडिंग का काम करते आ रहे थे

।लेकिन 5 माह पूर्व हिंडालको कंपनी द्वारा बिना सूचना एवं मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराए बगैर लोहरदगा अनलोडिंग स्टेशन में बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन बंद कर दिया गया जिसके कारण सैकड़ो मजदूर बेरोजगार हो गए ।

आपलोग जल्द से जल्द इंटक का सदस्य बनिए आपकी हक हुकूक की लड़ाई इंटक लड़ेगी। श्री साहू ने कहा कि रामनवमी पूजा के उपरांत वे हिंडालको द्वारा संचालित माइंसों का भ्रमण कर वहां के मजदूरों से मिलेंगे उनकी समस्याओं से अवगत होंगे और उसे दूर करने का प्रयास करेंगे।

माइनस क्षेत्रों में जल्द इंटक यूनियन का सदस्यता अभियान प्रारंभ करेंगे।इससे पूर्व मजदूरों द्वारा आलोक कुमार साहू को इंटक का लोहरदगा अध्यक्ष बनाए जाने पर माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया ।

मौके पर अनिल उरांव ,ननका अंसारी, प्रेमचंद महतो ,रवि महली, प्रदीप उरांव ,विनोद उरांव, रुपा उरांव ,फूलमानी उरांव, सुधा उरांव, धर्मदेव उरांव सहित अनेक मजदूर उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular