अनामिका भारती लोहरदगा:लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत रांची में झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रभारी सह झारखंड राज्य के सीनियर ऑब्जर्वर बीके हरिप्रसाद से मुलाकात कर लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ झारखंड में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के संदर्भ में लंबी वार्ता हुई ।श्री भगत ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार ने बेहतर काम किया है। मईयाँ सम्मान योजना , सर्वजन पेंशन, 200 यूनिट बिजली फ्री, दो लाख रुपया के कृषि लोन माफ करने ,अबुवा आवास जैसे अनेक योजनाओं को लाकर यहां की जनता की बेहतरी के लिए काम किया है।

इस चुनाव में इसका फायदा होगा और पुनः झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी इसके लिए हम सबों को पूरी तन्मयता के साथ काम करना होगा ।ऑब्जर्वर बीके हरिप्रसाद ने सुखदेव भगत को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के साथ-साथ पूरे राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाकर कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए काम करें। श्री भगत कल पाकुड़ जिला के लिए रवाना होंगे। जहां वे सोमवार को पाकुड़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा अनेक गांवों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे । मौके पर राजेश रुद्रा, अजय शर्मा की उपस्थित थे।
