अनामिका भारती।लोहरदगा:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य तथा वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों की भूमिका की कड़े शब्दों में भर्तस्ना की है,उन्होंने कहा है
कि बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार की प्रकाष्ठा हो रही है, हिन्दुओं के सभी मंदिर तथा धार्मिक सथलों को ध्वस्त कर उनकी संपत्तियों पर भी जबरन कब्जा किया जा रहा है

, इस घटना पर विपक्षी दल को वोट बैंक की चिंता हो रही है,और वह मुकदर्शक की तरह इस अत्याचार को देख रहे हैं

,देश के सनातन समाज इसे गंभीरता से देख रही है, इंग्लैंड,अमेरिका सहित विश्व अनेक देश के प्रमुख नेताओं ने बांग्लादेश में हो रहे इस तरह की घटनाओं की घोर निंदा के साथ बांग्लादेश को चेता रहे हैं पर वहां हिंदू विरोधी विध्वंसक कार्रवाई रुक नहीं रही है,संपूर्ण देश में इन घटनाओ का प्रबल विरोध व्यापक रूप से हो रहा है,

केंद्र की सरकार भी इस मुद्दे को लेकर हर स्तर पर बांग्लादेश पर नजर बनाए रख रही है, आम सनातनी केंद्र सरकार से इस ज्वलंत मुद्दे पर और कड़े से कड़े तथा गंभीर निर्णय लेने का आग्रह कर रही है।
