spot_img
Homeराजनितिबड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे अमन साहू

बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे अमन साहू

अधिवक्ता श्री कुमार ने बताया कि श्री साहू विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी होने की इच्छा रखते हैं, लेकिन इस कांड में सजा हो जाने से उन्हें परेशानी हो सकती है। इसलिए सजा को फाइनल हियरिंग तक स्टे करने की अपील सीआरपीसी की धारा 389( 1) के तहत गत 18 अक्टूबर को सेशन कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है

लातेहार। गैंगस्टर अमन साहू ने बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा किया है ।साहू के द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश लातेहार मनोज कुमार सिंह की अदालत में शुक्रवार को एक याचिका एमसीए संख्या 677/ 2024 दाखिल किया गया है। दाखिल याचिका में अपीलार्थी ने बालूमाथ थाना कांड संख्या 152/20 में हुए सजा को स्टे करने की मांग किया है। पूछे जाने पर प्रार्थी के अधिवक्ता सुनील कुमार ने बताया कि अमन साहू को अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी प्रणव कुमार की अदालत ने 3 वर्षों का कारावास एवं ₹5000 जुर्माना की सजा गत 27 जून 24 को सुनाया था। अपीलार्थी ने उक्त आदेश को प्रधान सत्र न्यायाधीश श्री सिंह की अदालत में क्रिमिनल अपील संख्या 40/ 2024 गत 20 जुलाई 2024 को दायर कराया था। अदालत उस अपील की सुनवाई करते हुए गत 26 जुलाई 2024 को एडमिट कर लिया था। अधिवक्ता श्री कुमार ने बताया कि श्री साहू विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी होने की इच्छा रखते हैं, लेकिन इस कांड में सजा हो जाने से उन्हें परेशानी हो सकती है। इसलिए सजा को फाइनल हियरिंग तक स्टे करने की अपील सीआरपीसी की धारा 389( 1) के तहत गत 18 अक्टूबर को सेशन कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है और सजा को स्टे करने की प्रार्थना की गई है। फेस्टिवल वेकेशन चलने की वजह से मामले की तुरंत सुनवाई नहीं हो पा रही है। इसके लिए अदालत द्वारा आगामी 24 अक्टूबर तिथि निर्धारित की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular