आकाश कुमार लातेहार।लातेहार विधानसभा के विधायक प्रकाश राम विधानसभा तीसरी बार निर्वाचित होने के बाद विधानसभा में शपथ ग्रहण किया है।
साथ ही कहा कि लातेहार की जनता जो मुझ पर विश्वास जताया हैं। उसे मैं हर संभव पूरा करने का प्रयास करूंगा। मुझ जैसे व्यक्ति को लातेहार की जनता ने तीसरी बार विधायक के रूप चुन कर विधानसभा में पहुंचा है।

जिससे मैं खरा उतरने का काम करूंगा। वही अंतिम व्यक्ति तक विकास की गाड़ी को ले जाने का प्रयास करूंगा। लातेहार राज्य का छोटा जिला होने के बावजूद भी खनिज संपदा से भरा है यहां से लोग अन्य राज्यों में मजदूरी करने के लिए बाहर जाते हैं।

उन सभी मजदूरों को अपने जिले में ही रोजगार दिलाने को लेकर हर संभव प्रयास करूंगा।।
