टीपू खान बालूमाथ झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में लातेहार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के विजयी होने की खुशी में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को बालूमाथ के भाजपा मंडल कार्यकर्ता से लेकर पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय के समीप से लातेहार विधानसभा के विजय प्रत्याशी प्रकाश राम का विजय जुलूस निकाला। कार्यकर्ता और जनता गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते जुलूस में शामिल थे।
जिसमें शहर के अलावा विभिन्न पंचायत के कार्यकर्ता व समर्थक पहुंचे थे। जुलूस के दौरान बाजे की धुन पर समर्थकों ने जमकर नाचा। इस दौरान आतिशबाजी की गई। एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर भाजपा की जीत की बधाइयां दी। जुलूस प्रखंड कार्यालय के समीप से निकलकर शहीद चौक,बस स्टैंड,छठ तालाब,टमटम टोला,थाना चौक पहुंचा जहां जुलूस का समापन किया गया। सभी कार्यकर्ता पूरे जोश और उत्साह में दिख रहे थे। विधायक प्रकाश राम के समर्थन में नारेबाजी करते हुए जमकर नाचा। विधायक राम ने कहा कि यह जीत पूरे लातेहार विधानसभा के एक-एक कार्यकर्ता और समर्थकों की जीत है।

हमारी जीत में सभी कार्यकर्ताओं ने जी तोड़ मेहनत की है। मेरा लक्ष्य लातेहार विधानसभा क्षेत्र के सभी सुदूर गांव को प्रखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय से जोड़ना,शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास कार्य करना तथा जरूरतमंदों की हर आकांक्षाओं को पूरा करना होगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा, रामकुमार गुप्ता,कृष्णा यादव,संजीत साव,सुनील पांडेय, संजीव सिन्हा, रविंद्र सिन्हा,शैलेश सिंह,रवि सिंह,उपेंद्र यादव,अरविंद यादव,प्रेम प्रसाद गुप्ता,उपेन्द्र रंगीला,अमित कुमार गुप्ता,त्रिवेणी साव,विजय ठाकुर,विजय साहू,संजय यादव,के अलावे बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।फोटो:- डीजे के धुन में नाचते झूमते भाजपा कार्यकर्ता।