महुआडाड लातेहार जिला संयोजक प्रमुख लाल मोती नाथ शाहदेव के निर्देशानुसार लातेहार संयोजक सह पूर्व जिला सचिव शमशुल होदा पूर्व अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष वारिश अंसारी पहुंचे महुआडाड, स्थित बस स्टैंड झामुमो कार्यालय मे चलाया गया सदस्यता अभियान ।झामुमो का सदस्यता आभियान अनेकों गांव में चलाया गया!

वहीं सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को देखते हुए अनेकों महिलाएं एवं पुरुषों ने झामुमो का सदस्यता ग्रहण किए।

इस आभियान में झामुमो के पूर्व युवा मोर्चा जिला सचिव परवेज़ आलम, महुआडाड पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष सैफ अली, पूर्व युवा उपाध्यक्ष प्रवीन कुजूर, मेंहदी हसन, अमरदीप टोप्पो, राजू कुजूर,रशीद हज़ाम, कौनन आलम, अली असगर, बिक्रम शाह टोप्पो रोजन मियां और भी कार्यकर्ता मौजूद थे।