अनामिका भारती लोहरदगा: 24 अक्टूबर को कुल सात अभ्यर्थियों द्वारा अपना नामांकन अमित कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाची पदाधिकारी,72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। वहीं दो नामांकन पत्र क्रय किये गए। नामांकन भरने वाले अभ्यर्थियों मेंबीरेंद्र उराँव, पिता- शिवशंकर उराँव,दल – निर्दलीय। डॉ रामेश्वर उराँव, पिता-महावीर उराँव,दल – आईएनसी। नीरू शांति भगत, पति – स्व० कमल किशोर भगत दल – आजसू। अवधेश उराँव, पिता-सुकरा उराँवदल – भारतीय आदिवासी पार्टी।राजपति देवी, पति – विजय महतोदल – भारतीय जन जागरण गांधीवादी पार्टी।अनिल कुमार भगत, पिता- लखन भगत, दल – झारखंड पीपुल्स पार्टी। सनिया उराँव, पिता – खिलपतिया उराँव,दल – निर्दलीय द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जबकि नामांकन पत्र क्रय करने वाले अभ्यर्थियों में राजेश लोहरा , किशोर उराँव,संजीव कच्छप शामिल थे।
Our Visitor
0
3
9
1
0
7
Views Today : 9
Total views : 51158