spot_img
Homeराजनितिनामांकन के छठे दिन रामेश्वर उरांव, नीरू शांति भगत समेत सात ने...

नामांकन के छठे दिन रामेश्वर उरांव, नीरू शांति भगत समेत सात ने किए नामांकन पत्र दाखिल।

अनामिका भारती लोहरदगा: 24 अक्टूबर को कुल सात अभ्यर्थियों द्वारा अपना नामांकन अमित कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाची पदाधिकारी,72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। वहीं दो नामांकन पत्र क्रय किये गए। नामांकन भरने वाले अभ्यर्थियों मेंबीरेंद्र उराँव, पिता- शिवशंकर उराँव,दल – निर्दलीय। डॉ रामेश्वर उराँव, पिता-महावीर उराँव,दल – आईएनसी। नीरू शांति भगत, पति – स्व० कमल किशोर भगत दल – आजसू। अवधेश उराँव, पिता-सुकरा उराँवदल – भारतीय आदिवासी पार्टी।राजपति देवी, पति – विजय महतोदल – भारतीय जन जागरण गांधीवादी पार्टी।अनिल कुमार भगत, पिता- लखन भगत, दल – झारखंड पीपुल्स पार्टी। सनिया उराँव, पिता – खिलपतिया उराँव,दल – निर्दलीय द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जबकि नामांकन पत्र क्रय करने वाले अभ्यर्थियों में राजेश लोहरा , किशोर उराँव,संजीव कच्छप शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular