spot_img
Homeराजनितिनामांकन के आखिरी दिन रघुपाल, मुनेश्वर सहित आठ प्रत्याशियों ने मनिका विस...

नामांकन के आखिरी दिन रघुपाल, मुनेश्वर सहित आठ प्रत्याशियों ने मनिका विस के लिए किया नामांकन दाखिल

सहजाद आलम महुआडांड़ मनिका विधानसभा क्षेत्र के महुआडांड़ अनुमंडल कार्यालय पहले चरण के आखिर दिन मुनेश्वर उरांव निर्दलीय, रघुपाल सिंह सपा पाटी, प्रभुदास मिंज निर्दलीय, पोलिकाप खाखा निर्दलीय, राजेश कुमार सिंह निर्दलीय, अतुल कुमार निर्दलीय, गोपाल सिंह निर्दलीय, कमेश सिंह निर्दलीय ने निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम विपिन कुमार दुबे के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।वही एक निर्दलीय प्रत्याशी आशिष सिंह जो नामांकन पत्र दाखिल करने के समय के बाद आने से वे अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर पाये। बिना नामांकन किये ही वापस लौटे। मनिका विधान सभा क्षेत्र से कुल 12 प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular